Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

( Web Designing Series Part-18 ) How to Insert Video in HTML Website ( Video tag Part-1)

 HTML Web Pages में विडियो कैसे लगाए 



            Happy New Year 2021 & Good Bye 2020


  • वेब डिजाइनिंग series के पार्ट-18 में आप सभी दोस्तों का स्वागत है हमने पिछले article में पढ़ा था की html web pages में इमेज कैसे लगाए html coding की मदद से  और किसी website की image अपने website पर कैसे लगाए  कैसे दुसरे की वेबसाइट की इमेज का लिंक address  copy कर image tag के अन्दर कैसे  paste करे और कौन सी वेबसाइट की इमेज आपको लेनी है ताकि कोई समस्या न हो कोई copyright claim न आये  इसके लिए पिछले article में मैंने 5 वेबसाइट का नाम बताया था जिससे आप कोई भी image या विडियो download कर अपने वेब पेजेज में लगा सकते है अगर आपने पिछले article नही देखे तो जाकर पहले देख ले  तो चलिए बिना वक्त गवाए आज के article को सुरु करते है |


  • <video> tag -:
  • आज के article में हम वेब पेजेज पर विडियो कैसे लगाना है ये जानेगे इसके लिए हम कौन सा tag कैसे use करना है exampleके साथ समझेगे चलिए example से पहले इसके बारे कुछ और जान लेते है 

  • किसी भी वेब पेज में विडियो लगाने के लिए <video> tag की जरूरत होती इसे हम <body>  tag  के अन्दर ही रखते है इसका opening और closing tag होता है  हमें इस tag को लगाने के लिए video की स्पेलिंग का ख़ास ध्यान रखना होता है बहुत से लोग video tag की स्पेलिंग गलत कर देते है जिससे tag काम नही करता है हमें किसी भी tag के स्पेलिंग और opening और closing का ख़ास ध्यान रखना होता है 

  • हम एक example की मदद से समझते है की video tag की कोडिंग कैसे करनी है अगर आपको example में समझ न आये तो उसके लिए निचे विडियो दिया हुआ है जिसमे मैंने practically बताया है 


       Example-:

<body>

<video  width="500px"  controls  autoplay loop >    <source  src="intro.mp4"  >

</video>

</body>

 

  • तो जैसा की आप example में देख रहे है ठीक उसी प्रकार आपको video tag की कोडिंग करनी है और स्पेलिंग का ध्यान रखना है  वरना कोड काम नहीं करेगा अगर कोई problem हो तो मुझसे आप social media अकाउंट के माध्यम से  direct पूछ सकते है या फिर comment box में comment कर सकते है जिसे मैं पढ़कर आपके problem का solution कर दूगा
  •   
  •  <video> tag के अन्दर जैसा example में दिया हुआ है की width ="500px" controls, autoplay loop इन सभी को लगाना जरूरी है बिना इनके आप अपनी विडियो को play नहीं कर सकते volume कम ज्यादा नहीं कर सकते  बिना इनके use के आपका विडियो एक इमेज की तरह ही रहेगा आप उसे control नही   कर पायेगे इसलिए इन property को जरूर लगाना और video source कैसे लगाना है जिस प्राकार आपने इमेज लगाई है अगर आपने इमेज लगाने वाला article नहीं देखा तो पहले देख ले या फिर निचे दिए विडियो को देख ले अगर आप दोनों ही देख लेते है तो आपको इमेज और विडियो दोनों ही लगाना आ जाएगा 


  • आपको अब विडियो tag लगाना समझ आ ही गया होगा जो नए यूजर है हो सकता है उनको समझ न आये तो वे इस series को starting से जाकर देखे  तभी अच्छे से समझ में आयेगा 

  • अगर आपको हमारा article पसंद ए तो हमें फॉलो कर सकते है और हमारी वेब डिजाइनिंग की series को join कर सकते है अगर आप हमसे संपर्क करना चाहते है तो हमारी वेबसाइट पे दिए social media icon पर क्लिक कर हमसे संपर्क कर सकते है 

    Website link- https://vishucoder.blogspot.com/

     

                                             html pages में विडियो कैसे लगाए क्लिक विडियो 


Post a Comment

0 Comments