Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

How to Input Link in HTML Web Pages (web Designing Series Part-20 ) ( html वेब पेजेज में लिंक कैसे लगाए )

                      html वेब पेजेज में लिंक कैसे लगाए




  • दोस्तों एक नए article में आप सभी दोस्तों का स्वागत है ये वेब डिजाइनिंग series का part-20 चल रहा है आज के article में हम बात करेगे की किसी वेबसाइट के वेब पेजेज पर link कैसे add करते है जैसा की आपने देखा होगा कई websites में की वहा कही एक link दी होती है और उस link पर click करते ही हम दुसरे page पर पहुच जाते है आज के article में लिंक लगाना  ही सीखेगे |
  • किसी भी वेबसाइट में link का बहुत बड़ा महत्व होता है क्योकि किसी भी website के सारे pages link  के कारण ही एक दुसरे से connect होते   एक प्रकार से लिंक किसी वेबसाइट के लिए एक connector का कार्य करता है जो सभी को एक साथ जोड़े रहता है 
  • link की मदद से ही हम  चाहे जितने pages add करना हो कर सकते है तो आज के इस article में लिंक का use जानने वाले है की इसकी कोडिंग कैसे करनी एक example की मदद से समझेगे और उसको विडियो की सहायता से practically भी जानेगे तो वो विडियो निचे दिया है use जरूर देखना तो चलिए example से पहले link के थोड़ा बेसिक के बारे में जानते है 
  • किसी भी वेबसाइट में link ankar tag की मदद से लगाते है इसे हम  a से denote करते है a for ankar इसे कुछ लोग link भी कहते है  link tag को हम body tag के अन्दर लिखते है अर्थात इसकी coding करते है इसका opening और closing tag दोनों होते  है जिसका हमें ध्यान देना होगा | लिंक tag का एक इमेज निचे दिया हुआ है की हमारी लिंक वेब पेज में लिंक कुछ इस प्रकार दिखेगी 



तो link tag दो प्रकार के होते है 

  1. Absolute path
  2. Relative path  

  • इन दोनों के अपने अलग -अलग कार्य होते  इन दोनों की कोडिंग एक जैसी ही होती है चलिए दोनों के बारे में थोड़ा थोड़ा जानते है 

Absolute path -:

  • जब हम किसी External फाइल को लिंक tag की मदद से add करते है उसे Absolute path कहते है जैसे google , facebook etc को हम external फाइल कहते है जिसे हमने न बनायी हो किसी और ने बनायी हो लेकिन हम उसे अपने यूजर से use करवाना चाहते है |     तो चलिए इसे example की मदद से समझते है और बाद में इसका practical भी करेगे आपको practical विडियो देखकर अच्छी तरह से समझ आ जाएगा तो उसे जरूर देखिएगा जो की निचे दिया हुआ है |

Example-:

<body>

<a href="https://wwwgoogle.com" title="this is google" >  click here for google  </a>

</body>

Relative path-:

  • जब हम किसी internal फाइल को वेब पेज में link tag की मदद से  लिंक करते है उसे हम relative path कहते है जिस फाइल को हमने बनाया हो html ,css coding की मदद से उसे हम link करते है तो use हम relative path कहते है चलिए example में समझते है तभी clear होगा 

Example-:

<body>

<a href="Application form.html" title=" this application form" >  click here for applcation form  </a>

</body>

  • तो जैसा आपने example में देखा की मैंने एक Application form नाम की एक फाइल अपने लैपटॉप में सेव की हुई है उस application form को मैंने खुद html , css ,की मदद से design किया है ऐसी ही फाइल को हम relative path से लिंक करते है और किसी भी html फाइल को हम (.html ) जैसा bracket में दिया है उस formate में सेव करते है इस बारे में आपको पहले से पता होगा जिन्होंने सारे article पहले देखे है अगर किसी ने पहले वाले article नही देखे तो फिर use पहले देख ले  वरना हो सकता है ये आपको समझ न आये 
  • ankar tag (link tag ) इस tag  के अन्दर जो title दिया हुआ है  वो ये बताएगा जब आप अपना curser  किसी लिंक के पास ले जायेगे  तो वहा पास अपने आप लिख जाएगा की ये लिंक आपको कहा ले जाएगा  हो सकता है अभी आपको समझ न आ रहा होगा इसलिए निचे दिए विडियो में देखिये जहा आपको practical देखकर समझ आ जाएगा 

आशा करता हु आपको  अब किसी वेब पेज पर लिंक tag  इस्तेमाल करना आ गया होगा अगर आपको कोई doubt हो तो comment करके बताईये |अगर आपने पिछले article नही देखे तो जाकर use पहले जाकर देखे |


                       html वेब पेज में लिंक कैसे लगाए  तो विडियो क्लिक करे 


Post a Comment

0 Comments