Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

learn html coding on mobile

  मोबाइल पर Coding कैसे सीखे 




Learn Coding on Mobile



  • दोस्तों एक नए article में आप सभी का स्वागत है | आज के article में बात करेगे की मोबाइल पर Coding कैसे सीख सकते है | अगर आप के पास लैपटॉप या कंप्यूटर नही है तो आप मोबाइल पर Coding की अच्छी practice कर सकते है | इस article में कुछ ऐसे मोबाइल Apps के नाम बताने वाले है जिन पर coding करना सीख सकते है अच्छी खासी प्रैक्टिस कर सकते है जब तक आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर नही आ जाता है |
  • आज के इस article में 4 ऐसे मोबाइल Apps के नाम बतायेगे जिन पर आप अच्छी खासी कोडिंग की प्रैक्टिस कर coding expert बन सकते सकते |

Learn Coding on Mobile


Top 4 Mobile Apps

  1. SPCK Code Editor
  2. D Coder
  3. Master Coder
  4. Code Editor


  • उपर दिए गए Apps को आप अपने मोबाइल के play store में जाकर download करिए और आज से ही मोबाइल पर coding की प्रैक्टिस करिए | ये उन लोगो के लिए है जिनके पास लैपटॉप या कंप्यूटर की सुविधा उपलब्ध नही है और वो coding सीखने में रूचि रखते है उनके लिए ये apps काफी सहायक हो सकते है | और जिनके पास लैपटॉप या कंप्यूटर है वो भी इन apps की मदद से मोबाइल पर कोडिंग की प्रैक्टिस करे जिससे आप अच्छे coding expert बन सकते है | और मोबाइल पर coding सीखने का एक अच्छा फायेदा होता है की मोबाइल को हम कही भी ले जा सकते है मगर कंप्यूटर या लैपटॉप को कही भी नही ले जा सकते इसलिए मोबाइल पर कभी भी कही भी कोडिंग की प्रैक्टिस कर सकते है |


  • example के लिए मैंने SPCK Code Editor को play store से install कर और coding कैसे करनी है एक विडियो में बताया है जो निचे दिया हुया है इसलिए आप निचे जाकर उस विडियो को देखिये और play store से download कर कोडिंग की practice करिए |

मोबाइल और कंप्यूटर /लैपटॉप पर coding सीखने में क्या अंतर है 

  • दोस्तों मोबाइल और कंप्यूटर या लैपटॉप में coding   सीखने में एक विशेष अंतर होता है | अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप पर कोडिंग की प्रैक्टिस करते है तो आप एक अच्छे Working expart बन जाते है | अगर आप मोबाइल पर कोडिंग की प्रैक्टिस करते है तो आप learning expert बन जाते है | जब आप किसी company में जॉब के लिए जाते है  तब आपको work करने के लिए कंप्यूटर या लैपटॉप दिया जाता है अगर आपकी कंप्यूटर या लैपटॉप में प्रैक्टिस होती है तब आपको company में work करने में काफी आसानी होती है वहा पर आपकी उगलिया  जल्दी - जल्दी work करती है क्योकि आपको इस पर पहले से ही प्रैक्टिस होती | इसलिए हो सके तो आप coding की practice कंप्यूटर या लैपटॉप ही करे जिससे आपको आगे चलकर काफी आसानी होती है | लेकिन आपने अभी ही coding सीखने की शुरुवात की है और आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर नही है तब आप मोबाइल पर इसकी प्रैक्टिस करे क्योकि सीखने के साथ कोडिंग की प्रैक्टिस बहुत जरूरी है इसलिए आप मोबाइल पर ही प्रैक्टिस कर सकते है फिर कुछ दिनों बाद आप कंप्यूटर या लैपटॉप जरूर खरीद ले या फिर कोई secondhand लैपटॉप ही ले ले जो की सस्ते दामो पर मिल जाएगा |

मोबाइल पर कोडिंग करने के फायेदे 

  • अगर आप मोबाइल पर कोडिंग सीख रहे है या फिर कुछ समय के लिए ही आप मोबाइल पर coding की प्रैक्टिस कर रहे है तो इससे आपको काफी फायेदे हो सकते है जैसे की आप कही सफ़र कर रहे है  बस पर है या ट्रेन पर है तब इस स्थिति में मोबाइल पर कोडिंग की प्रैक्टिस कर सकते है क्योकि हम लैपटॉप या कंप्यूटर को हर जगह साथ नही ले जा सकते तो उस समय मोबाइल हमारे साथ होता है आप बैठकर या लेटकर मोबाइल पर कहीं भी कोडिंग की प्रैक्टिस कर सकते है | इसलिए आप मोबाइल और कंप्यूटर पर दोनों पर कोडिंग करिए मोबाइल पर कोडिंग करने से आप अच्छे learning expert बन सकते है और कंप्यूटर या लैपटॉप पर कोडिंग करने से आप अच्छे working expert बन सकते है |  


इस विडियो में SPCK Code Editor में कोडिंग कैसे करनी है बताया गया है इसे अंत पूरा देखे |



अगर आप इस article को पहली बार पढ़ रहे है तो हम आपको बता दे की इस वेबसाइट पर web designing की series चल रही है जिसमे html5 के सभी tags complete हो चुके है अगर आप web designing सीखने में interest रखते है तो इसे तुरंत join करे यह बिलकुल मुफ्त है और हिंदी में है | अगर आपको कोई doubt हो तो comment करे या facebook पर message कर सकते है 


Follow my facebook page 

follow me instagram

Web designing series part-1 

web designing series part -33

Post a Comment

0 Comments